दिनांक 12.03.2020 को थाना बादलपुर क्षेत्र में यूपी टेलीलिंक लिमिटेड केबिल बनाने वाली कंपनी के 03 पार्टनर के बीच हुये झगडे में प्रदीप के द्वारा गोली चलाई गई, गोली चलने से नरेश व प्रदीप की मृत्यु हो गयी है व राकेश घायल है जिनको आन्नदाअस्पताल में भर्ती कराया गया है, मौके पर पुलिस बल मौजूद है, अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
केबिल बनाने वाली कंपनी के 03 पार्टनर के बीच झगडा