ज्योतिरादित्य की विदाई दुर्भाग्यपूर्ण:- सचिन पायलट

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और युवा कांग्रेसी नेता सचिन पायलट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस से विदाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि वे चाहते हैं कि पार्टी के अंदर ही सहयोग के जरिए सभी मसले सुलझा लिए जाते


सचिन पायलट के इस ट्वीट ने लोगों की कल्पनाओं को उड़ान दे दी है ट्विटर पर कई यूजर्स ने सचिन पायलट की ज्योतिरादित्य सिंधिया  के प्रति संवेदना का जिक्र करते हुए मामले के पार्टी के अंदर न सुलझाए जा सकने की बात को शिकायत जैसा माना है


सचिन पायलट ने अपने ट्वीट में लिखा है  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया की विदाई दुर्भाग्यपूर्ण है मैं चाहता हूं कि पार्टी के अंदर ही आपसी सहयोग से मसले सुलझाए जा सकते हैंं

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल हो जाने और कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार लगभग एक साल बाद ही जाने की कगार पर है ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अगर मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की नौबत आई तो क्या कमलनाथ बहुमत साबित कर पाएंगेघ् क्योंकि पिछले साल कर्नाटक में भी कांग्रेस.जद ;एसद्ध सरकार को बीजेपी ने विदा कर दिया थाण्