गौतमबुद्धनगर जैसा कि आप अवगत हैं जनपद स्तर पर ऐसे व्यक्ति जिनका कि कोरोना के लिए शासन द्वारा दिए गए मार्ग सिद्धांतों के अनुसार टेस्ट किया जा रहा है, उनको डॉ भीम राव अंबेडकर एससीएसटी हॉस्टल गौतम बुध विश्वविद्यालय सेक्टर फाई ग्रेटर नोएडा में 300 ऐसे व्यक्तियों को अलग-अलग कमरों में कोरोन्टाईन हेतु रखा जाएगा। इसका संचालन राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिलकर
संयुक्त रूप से कर रहा हैं। यदि 14 दिन के पश्चात कोरोना के लिए व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। यदि श्रीमंत पॉजिटिव आता है तो उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। इस सुविधा का संचालन आज शाम से प्रारंभ कर दिया जाएगा।