जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल धूमधाम में मनाई गई होली

ग्रेटर नोएडा : होली के पावन पर्व के उपलक्ष में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । जिसमें छात्रों ने परंपरागत रंगबिरंगी वेशभूषा में होली के नृत्य गीत नाटक आदि प्रस्तुत किए, सम्पूर्ण वातावरण उमंग और उल्लास से सराबोर हो गया था। तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यालय प्रांगण गुंजायमान हो गया। होली के पर्व के साथ त्यौहार के अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्यों को बताया गया ।साथ ही शनिवार को विद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमे अध्यापक व अध्यापिका प्रधानाचार्या के साथ होली के रंग में रंग गए l



शिक्षक एवम शिक्षिका आपस में मिलकर एक दूसरे को गुलाल लगाया तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए lसंगीत विभाग ने गीत संगीत के अनूठी सुर – तान से विद्यालय प्रांगण को मंत्रमुग्ध कर दिया अंत में विद्यालय की प्रधानचार्य महोदया डॉ रेणू सहगल ने सबको होली की शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि यह होली हमारे जीवन में बुराइयों को समाप्त कर अच्छाइयों का समावेश करती है तथा परस्पर प्रेम बन्धुत्त्व भाईचारे को जागृत करती है । हमें अपने समस्त वैमनस्य व शत्रुता को त्याग कर एक दूसरे के साथ मिलकर एक आदर्श समाज का निर्माण करने हेतु प्रेरणा देती है ।