गेल ने अपनी अनूठी पहल "What's Your Avatar" के साथ मनाया महिला दिवस का जश्न 

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री के अभियान #SheInspiresUs  से प्रेरित होकर तथा संगठन की महिला कर्मचारियों को सम्मान देते हुए गेल (इण्डिया) लिमिटेड ने अपनी अनूठी पहल "What's Your Avatar" के साथ महिला दिवस का जश्न मनाया। 



इस पहल के तहत गेल के कर्मचारियों को भौतिक रूप से एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर छह विभिन्न श्रेणियों- ‘पैशनेट’, ‘टीम प्लेयर,  ‘रिस्क टेकर,  ‘एम्पेथेटिक,  ‘इन्टेलैक्चुअल’ एवं  ‘मल्टीटास्कर’ में विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए  ‘‘अवतार’ को चुनना था और इसे अपनी महिला सहकर्मियों के कौशल, प्रयासों एवं गुणवत्ताओं की सराहना के लिए उन्हें उपहार स्वरूप देना था। 
इस पहल को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली, गेल के कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया और अपने सहकर्मियों को ‘अवतार’ बैज उपहार स्वरूप दिए, साथ ही बिलबोर्ड पर उनके नाम के साथ उनकी विशेषताओं को भी लिखा। गेल अपने कर्मचारियों को अपना सर्वश्रेष्ठ संसाधन मानता है तथा एक विविध कार्यबल के निर्माण में भरोसा रखता है।