भारतीय वन सेवा अंतिम परीक्षा परिणाम, 2019

सघं लोक सेवा आयोग द्वारा दिसम्बर, 2019 मे  आयोजित भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2019 के लिखित भाग एवं फरवरी, 2020 में हुए व्‍यक्तित्‍व परीक्षण के परिणाम के आधार पर भारतीय वन सेवा के पदों पर नियुक्‍ति हेतु अनुशंसित उम्‍मीदवारों की वरीयता क्रम मे सूची नीचे दी गई है।



  1. विभिन्‍न श्रेणियों के अंतर्गत नियुक्‍ति हेतु अनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या निम्‍नानुसार है :-






















सामान्‍य



ई डबल्यू एस



अ.पि.व.



अ.जा.



अ.ज.जा.



योग



27


(बेंचमार्क विकलांगता-2 वाले 01 उम्मीदवार  सहित)



11



31


(बेंचमार्क विकलांगता-2 वाले 01 उम्‍मीदवार सहित)



13



06



88


(बेंचमार्क विकलांगता-2 वाले 02 उम्मीदवारों सहित)



 सरकार द्वारा सेवा में नियुक्ति, उपलब्‍ध रिक्तियों की संख्‍या के अनुसार तथा अन्‍य मानदंडों के पूरा होने पर की जाएगी। सरकार द्वारा सूचित रिक्तियों की संख्‍या निम्‍नानुसार है :-






















सामान्‍य



ई डबल्यू एस



अ.पि.व.



अ.जा.



अ.ज.जा.



योग



38



09



24



13



06



90


(01 बेंचमार्क विकलांगता-1,  02 बेंचमार्क विकलांगता-2 एवं 01 बेंचमार्क विकलांगता-3 रिक्तियों सहित)



 



  1. निम्‍नलिखित अनुक्रमांक वाले  20 अनुशंसित उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी अनंतिम है :-




































0301315



0842204



0855702



0886170



0887320



1019760



1033633



1142732



1202732



1222117



1224534



1230278



3535267



5602081



6315194



6315977



6316068



6416480



6417053



6630203



 



  1.    संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के निकट ‘सुविधा काउन्टर’ स्‍थित है। उम्‍मीदवार अपनी परीक्षा/ भर्ती  से संबंधित  किसी प्रकार की  जानकारी/ स्‍पष्‍टीकरण व्यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफोन नं. 011-23385271 तथा 23381125 पर प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच किसी भी कार्यदिवस में प्राप्‍त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट अर्थात्www.upsc.gov.inपर भी उपलब्ध होगा। उम्‍मीदवारों के अंक, परिणाम के प्रकाशन की तारीख से पन्‍द्रह दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए जाने की संभावना है।