ग्रेटर नोएडा, 14 फरवरी को डेल्टा टू ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर के किराना व्यापारी भूमेश गोयल के घर हुई डकैती की घटना का अभी तक खुलासा ना होने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीसीपी से मुलाकात की।
जिला महामंत्री सौरभ बंसल ने बताया कि उक्त घटना से सेक्टरवासी, क्षेत्रवासी व व्यापारियों में रोष व्याप्त है। घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली है।
व्यापारी नेता मनोज गर्ग ने बताया कि घटना से पीड़ित परिवार के सदस्य दहशत में है जब तक घटना नहीं खुलेगी उनकी दहशत बनी रहेगी। उन्होंने डीसीपी से बदमाशों को पकड़कर लूटा गया माल बरामद करने व उनपर कठोर कार्यवाही करने का आग्रह किया।
उपाध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही घटना के ना खुलने पर व्यापारियों को आंदोलन करने के लिये मजबूर होना पड़ेगा। मीटिंग में लक्ष्मण सिंघल, भूमेश गोयल, सचिन जिंदल, मुकुल गोयल, पवन जिंदल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे। इस बात की जानकारी मुकुल गोयल ने दी
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने की डीसीपी से मुलाकात