गौतम बुद्धनगर 20 फरवरी 2020:जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र गौतम बुद्ध नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित की गई है, जिसके तहत गौतमबुद्धनगर जिले के पारंपरिक कारीगर जैसे दर्जी, नाई, बढ़ाई, कुम्हार, राज मिस्त्री एवं हलवाई के 25-25 प्रशिक्षण प्राप्त कुल 150 लाभार्थियों को टूल किट का वितरण आगामी 22 फरवरी 2020 को सुबह 11:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में सांसद एवं विधायकों की उपस्थिति में किया जाएगा।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को आगामी 22 फरवरी 2020 को होगा टूल किट का वितरण।