नोएडा: सेक्टर 29 नॉएडा स्थित विभागीय कार्यालय के परिसर में विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों,कर अधिवक्ता संघों तथा समस्त व्यापार मण्डलों द्वारा एकजुटता के साथ विभाग का 72वाँ स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर प्रातः 10:00 बजे कार्यक्रम का शुभारम्भ सम्विधान की प्रस्तावना की शपथ ग्रहण से किया गया। इसके उपरांत एक अभिव्यक्ति का कार्यक्रम रखा गया।
अभिव्यक्तिका विषय “जी एस टी में पंजियन से लाभ” रखा गया जिसमें विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों,अधिवक्ताओं तथा व्यापारियों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।अभिव्यक्ति के इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा तो बढ़-चढ़ कर पंजियन के बारे में व्याख्यान दिया ही गया साथ ही व्यापारियों द्वारा भी अपने उदबोधन में पंजियन प्राप्त करने के लाभों पर प्रकाश डाला गया और यह भी स्वीकार किया गया की यदि व्यापारी को व्यापार भविष्य के लिए बढ़ाना है तो उन्हें जी एस टी में पंजियन प्राप्त करना ही होगा।
एडीशनल कमिशनर वाणिज्यकर गौतमबुद्ध राजस्व प्राप्ति की दिशा में उत्कृष्ट योगदान करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्मानित करते हुये पुरस्कृत भी किया गया।
स्थापना दिवस के इस अवसर पर खेल-कूद के प्रोत्साहन स्वरूप Bar Association of Gautambuddh Nagar तथा विभागीय टीम के मध्य एक क्रिकेट मैच का आयोजन गौर सिटी क्रिकेट स्टेडीयम में किया गया। इस सदभावना क्रिकेट मैच में दोनो ही टीमों द्वारा पूर्ण खेलभावना का परिचय देते हुये पूर्ण मनोयोग से मैच खेला गया।दोनो टीमों में कड़ी टक्कर के बाद अंततः Bar Association की टीम विजयी रही। विनय , एडीशनल कमिश्नर वाणिज्यकर ,गौतमबुद्ध नगर द्वारा समस्त खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया तथा इस संदेश के साथ कि विभाग से जुड़े हुये समस्त व्यक्ति विभाग तथा प्रदेश की उत्तरोत्तर उन्नति में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करेंगे , स्थापना दिवस के कार्यक्रम का समापन किया गया ।