ग्रेटरनोएडा : थाना ईकोटेक 3 दिनांक 05.02.2020 की रात्रि मेें थाना ईकोटेक 3 पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को कुलेसरा पुस्ता से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त हिण्डन नदी क्षेत्र ग्राम सुत्याना की कृषि भूमि को अवैध रूप से भोली भाली जनता को गुमराह करके प्लाट काटकर पैसा लेकर ठगी करता था।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -*
फागू मेहतो पुत्र डोन्डा मेहतो नि0 म0नं0 आरजैड बी 40 सीतापुर पार्ट 02 शौकी चैराहा थाना डावरी मोड दिल्ली।
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0स0 400/2018 धारा 420/406/467/468/471/504/506 भादवि थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0स0 402/2018 धारा 420/406/467/468/471/504/506 भादवि थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर ।