ताहिर हुसैन के घर पर जो देखने को मिला वह हैरान करने वाला है

दिल्ली अंकित शर्मा के परिवार वालों ने अपने बेटे की मौत के लिए आम आदमी पार्टी आप के पार्षद हाजी ताहिर हुसैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं अंकित शर्मा के परिवार ने ताहिर हुसैन को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है परिवार के मुताबिक अचानक बाहर से पड़ोस में रहने वाले एक परिवार की मदद के लिए गुहार सुनाई दी गुहार सुनकर अंकित मदद के लिए बाहर आए ताहिर हुसैन के घर पर जो देखने को मिला वह हैरान करने वाला है दिल्ली के खजूरी इलाके में स्थित आप पार्षद ताहिर हुसैन के छत पर पत्थर गुलेल और पेट्रोल बम भी देखने को मिले हैं यह सब तब वहां मिला जब यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि यहां से भी पत्थरबाजी हुई है ताहिर हुसैन की छत पर यह सब मिला है पत्थरों और पेट्रोल बम से भरी टोकरियां इधर-उधर बिखरी पड़ी मिली हैं