ग्रेटर नोएडा(भारत भूषण) :उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के आव्हान पर सूरजपुर के किराना व्यापारी के घर हुई डकैती की घटना का खुलासा ना होने से नाराज व्यापारियों ने रविवार को सूरजपुर बाजार बंद रखने का निर्णय लिया था।
उ0 प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश में बनाये गये व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए पुलिस कमिश्नर से फ़ोन पर वार्ता की। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नोएडा वाली घटना के अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी तथा किराना व्यापारी के घर हुई डकैती में पुलिस मुस्तेदी से रात दिन मेहनत कर रही है जिसकी मोनिटरिंग वो स्वयं कर रहे है तथा जल्द ही उक्त घटना का भी खुलासा कर दिया जायेगा।
कमिश्नर से बात करने के बाद उन्होंने व्यापारियों को इस कार्यवाही से फ़ोन पर अवगत कराया तथा बाजार बंद को स्थगित करने का अनुरोध किया।
शाम को सूरजपुर में हुई बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के अनुरोध को स्वीकार कर बंद को स्थगित कर दिया गया है तथा सोमवार को व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के पुलिस कमिश्नर से मिलने का निर्णय लिया गया। इस बात की जानकारी मुकुल गोयल ने दी
सूरजपुर बाजार बंद हुआ स्थगित व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष से वार्ता के बाद लिया निर्णय