गौतमबुद्धनगर डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर श्रम विभाग की बड़ी कार्यवाही, परिवहन विभाग के सहयोग से लगाया गया शिविर उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार उपश्रमायुक्त के आदेशानुसार दिनांक 01.02.2020 से 29.02.2020 तक पेंशन माह मनाया जा रहा है।
इस क्रम मे आज दिनांक 18.02.2020 को सहायक परिवहन अधिकारी कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में सी.एस.सी. सेन्टर की भी व्यवस्था की गयी है। शिविर मे वरिष्ठ श्रम प्रवर्तन अधिकारी डा० संजय कुमार लाल, सीएससी के VLE मौजूद रहे। सहायक परिवहन अधिकारी प्रशासन एके पांडे एवं सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रशांत तिवारी तथा सहायक श्रम आयुक्त प्रभाकर मिश्र मौजूद रहे और उनका पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। वरिष्ठ श्रम प्रवर्तन अधिकारी डा० एसके लाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि आयोजित किए जा रहे शिविर में सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं लघु व्यापारी पेंशन योजना के पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गयी है, जिसमें ड्राइवर, एवं गाड़ी मलिको एवं अन्य सभी असंगठित कर्मकारो को लाभ दिया जा रहा है।