सभी ग्रामों में जनसामान्य को स्वच्छता कार्यक्रम एवं सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम

 गौतमबुद्धनगर  सभी ग्रामों में जनसामान्य को स्वच्छता कार्यक्रम एवं सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायत राज विभाग के अधिकारी गण चला रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम।


 


जनपद गौतम बुध नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के स्वच्छता कार्यक्रम एवं अन्य योजनाओं का भरपूर लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में पंचायत राज विभाग के अधिकारीगण व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं। इस श्रृंखला में पंचायत राज विभाग की ओडीएफ टीम के द्वारा दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बादलपुर में मुनादी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए स्वच्छता कार्यक्रम एवं अन्य योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गयी और उन्हें सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।