दादरी :दिनांक 16.02.2020 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा आबकारी निरीक्षक के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर एनटीपीसी रोड़ फ्लाई ओवर के साइड में धूममानिकपुर से बिना नम्बर प्लेट की सफेद रंग की गाड़ी टाटा 407 में पुराने कपड़ो की गठडीयों के नीचे छिपाकर 125 पेटी बिना क्यू आर/बार कोड लगी मिस इण्डिया देशी अवैध शराब ले जाते हुए अभियुक्त राकेश पुत्र नफे सिंह नि0 ग्राम आसीन थाना सापला जिला रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत जेल भेजा गया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-राकेश पुत्र नफे सिंह नि0 ग्राम आसीन थाना सापला जिला रोहतक हरियाणा
पंजीकृत अभियोग का विवरणः-
1. मु0अ0स0 61/20 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना बादलपुर गौतम बुद्ध नगर
बरामदगी का विवरणः-1. 125 पेटी बिना क्यू आर/बार कोड लगी मिस इण्डिया देशी अवैध शराब 2. एक गाड़ी टाटा 407 बिना नम्बर प्लेट