पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश गिरफ्तार पैर में लगी गोली

 थाना फ़्रेज़  टू पुलिस को सूचना  मिली कि  पिछ्ले दो दिन से क्षेत्र मे लूट की घटनाओ को अंजाम देने वाले दो बदमाश  HF  डीलक्स UP  16 CH  5904 से फिर से घटना करने के लिये घूम रहे है।इस सूचना पर इनकी तलाश कि गई  तो सैमसंग  कंपनी के गेट नम्बर 2 के सामने से एफ एन जी रोड कि ओर भागे पीछा करने पर इनके द्वारा जान से मारने  कि नीयत से पुलिस पर फ़ायर किया गया,आत्मरक्षा मे कि गई  फाइरिंग मे एक बदमाश को गोली लगी तथा दोनो बदमाशों को D Block  सैक्टर 80 के पास पकड लिया ।घायल बदमाश का नाम  पता केशव पुत्र मुकेश निवासी ग्राम  आढा ,सिकंदराबाद,
बुलंदशहर है ।इसे तत्काल इलाज हेतु  जिला अस्पताल  रवाना  किया गया  ।इसके साथ मे दूसरा बदमाश नाबालिग है ।
इनके कब्जे  रिकवरी-
1-लूट मे प्रयुक्त एक बाइक UP  16 CH  5904
2- लूटे गये 4 मोबाइल फोन
3-एक पर्स मे लूटे गये 2400 रुपये व संजय सैनी का वोटर आई डी
4-एक तमंचा  32 बोर एक जिंदा  व एक खोख कारतूस।केशव के कब्जे से
5-एक चाकू नाबालिग के कब्जे से।