नोएडा- नव ऊर्जा युवा संस्था द्धारा आज सेक्टर 31 कार्यालय पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का संचालन सहसचिव अनमोल सहगल ने किया उन्होंने बताया, भारत अपने बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है, जिन्होंने पिछले साल इसी दिन पुलवामा, जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में अपनी जान गंवा दी थी।
संस्था की तरफ से रीना पवार ने गीत गुनगुनाते हुए कहा कि 'तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं। गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं।'
कार्यक्रम में शामिल सभी युवाओं ने भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए कहा कि अब जरूरत पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की है। आखिर कब तक देश के जवान शहीद होते रहेंगे।
इस मौके पर अंकुश प्रजापति, अनमोल सहगल, रीना पवार, दीपक कनोजिया, ध्रुव घोष, शेखर चंद्रा, मोहन साह, कपिल कैम, राकेश कुमार, अजय चौहान, रवि यादव के अलावा कई युवा साथी मौजूद थे।