अमेरिका के राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रंप रविवार को अपने भारत दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया। ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका ट्रंप के साथ विशेष हेलीकॉप्टर से व्हाइट हाउस के लिए रवाना हो गए हैं। इसके बाद विशेष विमान से वह भारत के लिए रवाना होंगे और सोमवार को सुबह 11.40 बजे वह अहमदाबाद पहुंचेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को अहमदाबाद यात्रा के मद्देनजर उनके स्वागत के लिए गुजरात का अहमदाबाद शहर तैयार है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वह रोड शो करेंगे और यहां के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे।