गौतमबुद्धनगर 20 फरवरी, 2020:आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2020 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने पंचायत निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण 2020 की तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समस्त सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा अपनी सभी तैयारियाॅ समय रहते पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें, ताकि जनपद में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न हो सकें।जिलाधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुये कहा कि निर्वाचक नामावलियांे का पुनरीक्षण इस प्रकार से किया जायें कि निर्वाचक नामावली में ऐसे सभी व्यक्तियों के नाम सम्मलित हो जो कानूनन मतदान के हकदार है और ऐेसे किसी भी व्यक्ति का नाम सम्मलित न हों जिसे यह अधिकार प्राप्त नही है, इस प्रकार से निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण किया जाना सुनिश्चित किया जायें और समस्त पात्रता रखने वालांे के नाम मतदाता सूची मे दर्ज करने की कार्यवाही की जाये।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी दशा में 1 बीएलओ को 1 से अधिक मतदान केन्द्र आंबटित न किया जायें, भले ही उस मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या मानक से कम हो, ताकि दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए बी0एल0ओ0 मतदान केन्द्र पर उपस्थित रह सके और किसी भी बी0एल0ओ0 को मतदाताओं की संख्या इस प्रकार से आंबटित की जाये कि कोई वार्ड/मतदान स्थल टूटकर दो बी0एल0ओ0 केे मध्य न बट जायें। बी0एल0ओ0 के द्वारा किये कार्याे का पर्यवेक्षण पर्यवेक्षक के द्वारा किया जायेंगा। अतः समस्त बी0एल0ओ0 के द्वारा अपना अपना कार्य समय रहते पूर्ण करने की कार्यवाही की जायें।
उन्होंने उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश देेते हुये कहा कि उनके द्वारा समय रहते वृहद पुनरीक्षण से पूर्व बी0एल0ओ0 की नियुक्ति कर दी जायें और नियुक्ति इस प्रकार की जायें कि 01 बी0एल0ओ0 को अधिकतम 3000 मतदाताआओं के पुनरीक्षण का कार्य आबंटित किया जायें और एक मतदान केन्द्र पर 3000 से अधिक मतदाता होने पर 1 से अधिक बी0एल0ओ0 को नियुक्त की जायें एव सभी नियुक्त किये जाने वाले बी0एल0ओ0 को बराबर बराबर मतदान स्थल आंबटित किये जाये।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय, उपजिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी दादरी/बिसरख नेहा सिंह तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।