पढ़ाई के दौरान हो रहे शोरगुल से हो परेशान तो पुलिस करेगी मदद।

बोर्ड परीक्षा को देखते हुए यूपी पुलिस की  छात्रों के लिए अनोखी पहल पढ़ाई के दौरान हो रहे शोरगुल से हो परेशान तो पुलिस करेगी मदद।


 यूपी पुलिस की 112 पर बच्चे करें शिकायत बच्चों की पढ़ाई के लिए पुलिस बंद कर आएगी शोरगुल 


 परीक्षाओं को देखते हुए 15 फरवरी से 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में यूपी पुलिस चलाएगी विशेष अभियान।


परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं बच्चों के लिए यूपी पुलिस बंद कर आएगी बैंड बाजे और शोरगुल।निर्धारित मानक से अधिक आवाज होने पर यूपी पुलिस करेगी कार्रवाई सोशल मीडिया से लेकर 112 पर बच्चे कर सकते हैं शिकायत। लगातार नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।