ऑटो एक्सपो में सात फरवरी सुबह 11 बजे से आम जनता को प्रवेश मिलेगा

 




 ग्रेटर नोएडा।( भारत भूषण) पांच फरवरी से शुरू होने वाले ऑटो एक्सपो-2020 में इस बार 70 से अधिक वाहनों से पर्दा उठेगा। एक्सपो में कुल 104 ऑटो मोबाइल कंपनियां इन्हें कांसेप्ट, फेसलिफ्ट और लांच करेंगी। वहीं, ऑटो एक्सपो की थीम इस बार ‘एक्सप्लोर द वर्ल्ड मोबिलिटी’ रखी गई है। इसमें क्लीन एंड ग्रीन फ्यूल (इलेक्ट्रिक और बीएस-6) वाहनों को तवज्जो दी गई है। यह जानकारी सोमवार को प्रेसवार्ता में मारुति सुजुकी के उपाध्यक्ष कारपोरेट संजीव हांडा और सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटो मोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) के वरिष्ठ निदेशक देवाशीष मजूमदार ने दी।




संजीव हांडा ने बताया कि पांच और छह फरवरी को मीडिया और कॉरपोरेट के लिए वाहनों को पेश किया जाएगा। छह फरवरी की शाम सड़क एवं परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल औपचारिक उद्घाटन करेंगे। एक्सपो में कुल दो लाख 35 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में से 51 हजार वर्गमीटर इंडोर बिल्टअप क्षेत्र में कंपनियां अपने वाहन पेश करेंगी।इसके अलावा कंपोनेंट के लिए प्रगति मैदान में छह से नौ फरवरी तक प्रदर्शनी लगेगी। देवाशीष मजूमदार ने बताया कि एक्सपो में बीएस-6, इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड वाहनों पर ही जोर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस समय मंदी की मार झेल रहे ऑटो मोबाइल सेक्टर में यह ऑटो एक्सपो ‘5 रिवाइवल लांचिंग पैड’ साबित होगा। 
सात फरवरी से आम जनता को प्रवेश
ऑटो एक्सपो में सात फरवरी सुबह 11 बजे से आम जनता को प्रवेश मिलेगा। इसमें 18 वर्ष से कम आयु वाले किशोरों को प्रवेश नहीं मिलेगा। आठ से 12 फरवरी के बीच सुबह 10 से शाम सात बजे तक प्रदर्शनी में वाहनों का दीदार किया जा सकता है। जबकि साप्ताहिक अवकाश में रात आठ बजे तक प्रदर्शनी में वाहनों को देख सकेंगे।  

ग्रेटर नोएडा के India Expo Mart (इंडिया एक्सपो मार्ट) में कार, बस, बाइक, ऑटो, ट्रक के नए मॉडल पहुंच चुके हैं। Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो 2020) के लिए विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों ने वाहनों को अपने-अपने पवेलियन में सजाना शुरू कर दिया है। 5 और 6 फरवरी को नए मॉडलों से पर्दा उठेगा। जबकि, आम जनता 7 फरवरी से दीदार कर सकेगी। वहीं, नई कारों और बाइकों के स्टंट के रोमांच के साथ-साथ दर्शक स्वादिष्ट खाने भी का लुत्फ उठा सकेंगे।

 ऑटो एक्सपो में आने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग नॉलेज पार्क के बड़े गोल चक्कर में होगी। पार्किंग स्थल को बैरिकेडिंग कर चारों तरफ से बंद किया गया है। केवल एक जगह से वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। जबकि, पार्किंग से बाहर निकलने के चार से अधिक प्वाइंट होंगे। पार्किंग से एक्सपो मार्ट के सभी गेटों तक शटल बस सेवा होगी।