नवरत्न फाउंडेशन द्वारा 15 फरवरी को लीवर सुरक्षा एवं निःशुल्क रक्त जांच शिविर लगाया जाएगा

नोएडा( बी पी सूर्यवंशी)। नोएडा सेक्टर 8 स्थित नवरत्न ज्ञानपीठ स्कूल में इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंस द्वारा नवरत्न फाउंडेशन्स के सक्रिय सहयोग से 15 फरवरी को लीवर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत निःशुल्क रक्त जांच शिविर लगाया जाएगा।
सुबह 10 बजे से इस शिविर में चिकित्सक लीवर समस्या से बचाव, सुझाव के साथ -साथ आंतो को स्वस्थ्य रखने के उपाय भी बताएंगे। शिविर में लीवर को कमजोर व क्षतिग्रस्त करने वाले वायरस की जांच भी निःशुल्ज की जाएगी।बताया जाता है कि हैपेटाइटिस बी व हैपेटाइटिस सी के वायरस ऐसे होते हैं जो धीरे धीरे लीवर की कार्यक्षमता कम करते हुए दीमक की तरह उसे खा जाते हैं। एचसीवी एक सिरोसिस बीमारी है।



रक्त में इसका वायरस सक्रिय होने पर आंत को धीरे धीरे खोखला कर देता है। यह जानलेवा भी है।हालांकि इसकी कॉपीज कम करने की दवाएं तो बाजार में आ चुकी हैं लेकिन बामुश्किल ही निगेटिव होता है। इस प्रकार यह दोनों वायरस लीवर के लिए काफी हानिकारक हैं और मरीज के लिए जानलेवा भी। शरीर के प्रमुख अंग लीवर की इस बीमारी को जिसकी जांच भी अन्य सामान्य जांचों से मंहगी है, नवरत्न फाउंडेशन्स ने आईएलबीएस से बातचीत कर नोएडा नवरत्न ज्ञानपीठ में आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए इस शनिवार को शिविर लगाने का निश्चय किया है। लीवर की सुरक्षा के लिए इस रक्तजांच व जागरूकता शिविर में अधिक से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को भाग लेने की अपील भी की गई है।