ग्रेटर नोएडा ( फेस वार्ता):दिनांक 10-2-2020 को थाना दादरी पर दीपा पुत्र लक्ष्मण सिहँ निवासी गढी थाना दादरी द्वारा अपनी नाबालिक लडकी जो अपनी 02 नाबालिक सहेलियो के साथ वैदिक कन्या इन्टर कालिज दादरी परीक्षा देने गयी थी जो समय से तीनो ही वापस घर नही पहुँची जिसके संबंध मे थाना दादरी पर मु0अ0स0 150/2020 धारा 363 भादवि0 पंजीकृत कराया गया जिसके संबंध मे पुलिस आयुक्त के निर्देशन मे गुमशुदा लडकीयो की बरामदगी नाबालिक लडकियो को सकुशल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया व पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस उपायुक्त दादरी के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक दादरी द्वारा गठित टीम के द्वारा दिनांक 10.2.2020 को तीनो नाबालिक लडकियो को सकुशल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया है पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनो लडकिया अपनी मर्जी से दादरी रेलवे स्टेशन से टिकट लेकर दिल्ली रेलवे स्टेशन चली गयी थी जिनको बरामद कर मैडिकल कराकर परिजनो के सपुर्द किया गया।
बरामद करने वाली टीम
1.उ0नि0 अनुज कुमार 2.उ0नि0 अखलेश कुमार दीक्षित 2. का0 1905अमित कुमार
3.का0 865 विकाश कुमार
4.महिला का0 2568 समीक्षा
5.महिला का0 2708 नीलम