मैरिज हाल में बारात चढते समय रास्ते में रामपाल का मर्डर करने वाले गिरफ्तार

 दादरी: थाना दादरी क्षेत्र में दिनांक 21-22/02/2020 की रात्रि में रामपाल अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार धर्मवीर नि0 गौतमपुरी दादरी गौतमबुद्धनगर की पुत्रियो की शादी में आये हुए थे बारात का कार्याक्रम चौखेलाल गार्डन कटहैरा रोड कस्बा दादरी में था बारात की चढत के समय धर्मवीर द्वारा पैसो का बैग अपने रिश्तेदार रामपाल को सुपुर्द किया ।उसके पश्चात जब धर्मवीर को पैसो की जरूरत पडी तो  रामपाल को काफी ढूढा गया परन्तु नही मिले अन्य परिवार जनो द्वारा तलाश किया गया तो श्रीरामपाल का शव राम मार्किट के पास लकड की आढत में कटहैरा रोड पर मिला तथा पैसो के बैग मे रखे 16000 रूपये नये नोट व मृतक की घडी व पर्स जिसमें रखे आई.डी व कागजात व मृतक का मोबाईल सैमसंग रंग नीला गायब मिला । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 183/2020 धारा 302/394/411 भादवि बनाम अज्ञात में पंजीकृत किया गया ।  उक्त घटना का सफल अनावरण हेतु पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय व सहायक पुलिस उपायुक्त दादरी के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक दादरी द्वारा अपनी टीम के साथ मुकदमा उपरोक्त में सुरागरसी पतारसी एवं आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज एवं अन्य साक्ष्यो से अभियुक्त 1. साजिद पुत्र अहमद शहीद नि0 मौ0 मेवातियान पुराना कटहैरा रोड दादरी गौतमबुद्धनगर 2. गुड्डू पुत्र आसमौहम्मद नि0 पीपल वाली मस्जिद मौ0 मेवातियान कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के नाम प्रकाश में आये । अभियुक्तगण को दिनांक 25/02/2020 को कटहैरा रोड नाले के पास गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बताया के हम दोनो ने दिनांक 21/02/2020 की रात्रि में कटहैरा रोड पर एक बारात चढ रही थी जिसमें लोग डीजे पर पैसे उडाते है उन पैसो को हम ले लेते है । हमने उसी दिन एक बुजुर्ग के हाथ में बैग देखा और उसको चढती बारात से कटहैरा रोड पर लकडी की टाल में अन्दर ले गये औऱ उसके सिर को टाल में पडी एक लकडी की जड में मार दिया । जिससे उस व्यक्ति की मृत्यु हो गयी । औऱ हम लोग उसके बैंग में रखे पैसे व मोबाईल घडी व पर्स आदि सामान लूट कर ले गये । माबईल को नाले फैक छिपा दिया था पैसे व घडी व पर्स एक मिट्टी के ढेर में रख दिया कुछ पैसे हम अपने साथ ले गये थे जो खर्च कर लिये शेष बचे पैसे  अभियुक्तगण की निशादेही पर लूटे गये 10,000/- रूपये व मोबाईल व मृतक के आई.डी प्रूफ, घ़डी, पर्स आदि सामान बरामद किये गये है । अभियुक्त के विरूद्ध कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।


अपराध करने का तरीका - 
 अभियुक्त द्वारा मैरिज हाल में बारात चढते समय रास्ते में से मृतक श्रीरामपाल को मय रूपयो के बैग कटहैरा रोड पर बनी टाल लकडी की मे ले जाकर लकडी की जड में सिर को मारकर हत्या कर, रूपये व घडी टाईटन मोबाईल सैमसंग की पैड रंग नीला व एक पर्स जिसमें मृतक की आई.डी आदि रखे थे को लूट कर ले जाकर मोबाईल को नाले में छिपा  दिया व लूटे गये सामान को मिट्टी के ढेर में छिपा दिया । 


बरामदगी
1. अभियुक्त साजिद के कब्जे से निशादेही पर 5500 रूपये घटना से सम्बन्धित बरामद किये गये है । 
2. अभियुक्त गुड्डू की कब्जे से निशादेही पर 4500 रूपये व मृतक की घडी टाईटन गोल्डन रंग घटना से सम्बन्धित बरामद की गयी है । 
3. अभियुक्त साजिद व गुड्डू के कब्जे से मृतक का मोबाईल सैमसग कीपैड रंग नीला व एक पर्स रंग काला जिसमें मृतक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आई.डी कार्ड, मृतक का एक फोटो व 55 रूपये बरामद किये गये है । 


आपराधिक इतिहास -
1. साजिद पुत्र अहमद शहीद नि0 किराये का मकान मौ0 मेवातियान पुराना कटहैरा रोड दादरी गौतमबुद्धनगर 
a. मु0अ0सं0 183/2020 धारा 302/394/411 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 
2. गुड्डू पुत्र आसमौहम्मद नि0 पीपल वाली मस्जिद मौ0 मेवातियान कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
a. मु0अ0सं0 183/2020 धारा 302/394/411 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 
                
 गिरफ्तार करने वाली टीम - 
1.प्रभारी निरीक्षक  दिनेश सिंह 2. उ0नि0 राकेश बाबू 3.उ0न0 सोहनवीर सिंह 4. का0 1801 नितिन 5. का0 1286 विवेक 6. का0 1936 बिजेन्द्र 7. का0 2033 निखिल 8. का0 1816 सन्नी