जिले के सभी विधायकों को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं को  अवगत कराया ।

जेवर: 25 फरवरी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे किसान जन जागरण अभियान के तहत आज जिले के सभी विधायकों को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं को  अवगत कराया ।दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल नागर को पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नागर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया व जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह को जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्रीय विधायकों को अवगत कराया कि आजकल फसलों को आवारा पशुओं किस तरह नष्ट कर रहे हैं ।किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है और जो बिजली थोड़ी बहुत आती है उसका बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है। आवारा पशु किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं ।उनकी सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है। ऊपर से तारबंदी के लिए खर्चा किसानों के ऊपर भारी मार मार रहा है।किसान पूरी रात और दिन सब काम छोड़कर अपनी फसल की चौकीदारी कर रहा है।



इससे उसके और बहुत सारे काम खराब हो रहे हैं।हमारी भाजपा सरकार से मांग हैं कि किसानों को उनकी  फसलों का उचित मूल्य दिया जाए।  आवारा पशुओं से किसानों को मुक्ति मिले ।गायों के लिए गौशाला बनवाई जाए।किसानों के बिजली के बिल हाफ हो। किसानों का कर्जा माफ हो। उनके बच्चों को रोजगार दिए जाएं।अगर भाजपा सरकार  किसान और मजदूरों की बातों पर  गौर नहीं करती है तो आने वाली 3 मार्च को सभी तहसीलों पर कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नागर अजीत दौला अशोक पंडित शाहिद भाई रामभरोसे शर्मा वसील अहमद लायक राम पहाड़िया विक्रम नागर सतीश शर्मा अमन ठाकुर सागर शर्मा आमिर चौहान  सुशील  विक्रम नगर मेहरबान मलिक अमित शर्मा द्वारा चौहान सुभाष नगर दिनेश सिंह अजय सिंह शकील अहमद जुल्फिकार  विपिन कसाना आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।