जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में श्रम विभाग के अधिकारी गण चला रहे हैं व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम

 गौतम बुद्ध नगर  विगत दिवस श्रम विभाग के अधिकारियों की बड़ी कार्यवाही, नोएडा के कोटेदार एवं एलआईसी एजेंटों के साथ की गई बैठक दोनों योजनाओं के संबंध में दी गई व्यापक जानकारीप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना एवं लघु व्यापारी पेंशन योजना का सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार के निर्देशों का अनुपालन में फरवरी माह को पेंशन माह के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस श्रंखला में श्रम विभाग के अधिकारीगण व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं।



जिलाधिकारी बीएन सिंह एवं उपश्रमायुक्त के निर्दशानुसार योजनाओं के प्रचार प्रसार व पंजीयन कराने हेतु कैंप लगाया गया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एस.के. तिवारी के सहयोग से सेक्टर 6 में विगत दिवस दिनांक 04/02/2020 को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना/लघु व्यापारी मानधन योजना (PMSYM/NPS TRADERS) के प्रचार प्रसार हेतु  कोटेदारों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सहायक श्रमायुक्त प्रभाकर मिश्र एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी एम एल पाल उपस्थित रहे। उनके द्वारा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। एच.के. दीपक, मुख्य प्रबंधक व अरुणेश शुक्ला, ब्रांच मैनेजर भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ बीमा एजेंटों की बैठक की गई जिसमें मुख्य प्रबंधक द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक योजना को पहुंचाने का और पंजीकृत कराने का अनुरोध किया गया तथा प्रभाकर मिश्रा सहायक श्रमायुक्त द्वारा विस्तार पूर्वक योजनाओं के बारे में बताया गया। एम.पाल. श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा अंत में धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया गया। यह जानकारी सहायक श्रम आयुक्त प्रभाकर मिश्र के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में आगे भी इसी प्रकार पूरे जनपद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।