गौतमबुद्धनगर: नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन के द्वारा बोर्ड परीक्षा की प्रथम पाली में तीन केंद्रों पर पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण, परीक्षा के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। जनपद गौतम बुध नगर में बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों के द्वारा अपने अपने स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी द्वारा बनाए गए नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन के द्वारा आज बोर्ड परीक्षा की प्रथम दिन पहली पारी में तीन केंद्रों पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह के द्वारा शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज सूरजपुर, आदर्श भारतीय इंटर कॉलेज तिलपता, मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी में पहुंचकर परीक्षा केंद्रों का स्थल निरीक्षण किया गया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों एवं और परीक्षा में ड्यूटी कर रहे अध्यापकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी केंद्रों पर नकल विहीन एवं सकुशल परीक्षा संपन्न कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा में शासन के निर्देशों का सभी के द्वारा अक्षर से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया है कि परीक्षा में जो प्राइमरी स्कूलों के अध्यापक अनुपस्थित पाए गए हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।