जनपद में आर्थिक गणना का कार्य संचालित है

 गौतमबुद्धनगर  जनपद में आर्थिक गणना का कार्य संचालित है समस्त जनपद वासी इस कार्य में करें सहयोग  जिलाधिकारी बी एन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि जनपद में आर्थिक गणना का कार्य 7 जनवरी 20 से चल रहा है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक परिवार से आर्थिक कार्य कलाप के विषय में आँकड़े संग्रहीत किये जायेँगे। यह गणना मोबाइल ऐप के माध्यम से की जा रही है। गणना कार्मिक कॉमन सर्विस सेन्टर के होंगे।  उनके पास मंत्रालय द्वारा निर्गत पहचान पत्र है। समस्त जनपदवासियों से आह्वान करते हुए सहयोग की अपेक्षा की है कि राष्ट्र हित में आर्थिक गणना में लगे कार्मिक को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। याद रखें आप द्वारा दी गयी सूचना का उपयोग भविष्य की योजनाओं के बनाने में किया जाएगा।