बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी एक्टिंग स्किल्स से अलग अपनी फैशन च्वाइस के लिए भी जानी जाती हैं हाल ही में उन्होंने अपने एक नए फोटोशूट की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह इंडिगो ब्लू सिल्क ड्रेस में नजर आ रही हैं उन्होंने अपने इस शूट के लिए हाउज ऑफ लेबल की ड्रेस चुनी
जान्हवी के स्टाइलिश के मुताबिक उन्होंने यह ड्रेस एक ईवेंट के लिए पहनी थी शूट के लिए जान्हवी ने जिस ड्रेस को पहना था उस पर वन शोल्डर नेकलाइन है और कमर पर कट.आउट डिटेल्स हैं उनकी इस ड्रेस पर असिमेट्रिकल हेमलाइन लेयर्ड रफल्स बनी हुई हैं इस शूट के लिए जान्हवी को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट मोहित राय ने तैयार किया था और उनका मेकअप तानवी चेम्बुर्कर और आंचल मोरवानी ने किया थाण्