एसएन श्रीवास्तव दो साल पहले तक जम्मू-कश्मीर के स्पेशल डीजी रहे हैं। उन्हें कश्मीर घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट के दौरान आर्मी के साथ काम करने के लिए जाना जाता है।
दिल्ली:- दिल्ली हिंसा के बीच एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक गृह मंत्रालय की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई है। एसएन श्रीवास्तव पहले से ही दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर कानून.व्यवस्था के पद पर तैनात हैं। वह 29 फरवरी को दोपहर में दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त पदभार संभालेंगे।आम आदमी पार्टी आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ कार्रवाई पर दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त ;कानून और व्यवस्था एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि हम हर अपराधी को लेकर न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं और हम इस पर काम कर रहे हैं।इससे पहले एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली का स्पेशल कमिश्नर कानून.व्यवस्था बनाया गया था।नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जुटे लोग और कानून के समर्थन में जुटी भीड़ ने देश की राजधानी दिल्ली को धुआं धुआं कर दिया। उत्तर.पूर्वी दिल्ली के इलाकों में जमकर बवाल हुआ और इसी बीच दिल्ली पुलिस की कानून.व्यवस्था की भी पोल खुल गई। हालात और ज्यादा ना बिगड़े इसके लिए बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से दिल्ली का स्पेशल कमिश्नर कानून.व्यवस्था बनाया गया था।1985 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव सीआरपीएफ के तेज तर्रार अफसर रहे हैं। वह फिलहाल दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर कानून.व्यवस्था के रूप में काम रहे थे। इससे पहले वह डीजी ट्रेनिंग के तौर पर काम कर रहे थे। इससे पहले भी वो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में रह चुके हैं।