ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में के पक्ष में इंन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड आवंटित संस्थागत भूखण्ड संख्या 229ए, जिसका क्षेत्रफल 9264 वर्गमीटर (लगभग 2.29 एकड़) का आवंटन सेक्टर-नालेज पार्क-5 पर भौतिक कब्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त सेरेमनी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, महाप्रबन्धक, परियोजना, उप महाप्रबन्धक, संस्थागत, वरिष्ठ प्रबन्धक, नियोजन को इंन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड Managing Director Mr. E.S. Ranganathan द्वारा परियोजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
प्राधिकरण द्वारा के पक्ष में संस्थागत भूखण्ड, जिसका क्षेत्रफल 9264 वर्गमीटर (लगभग 2.29 एकड़) का आवंटन सेक्टर-नालेज पार्क-5 में अक्टूबर, 2019 में किया गया था। कम्पनी द्वारा उक्त भूखण्ड पर आज दिनांक 20.02.2020 को भौतिक कब्जा कार्यक्रम करते हुये कार्य का शुभारम्भ किया गया है।
इंन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड; दिल्ली के एनसीटी और भारत के अन्य शहरों में मोटर वाहन, घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के रूप में स्वच्छ उर्जा समाधान का एक अग्रणी प्रदाता है। इंन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा स्टेट आफ द आर्ट ट्रेनिंग सेन्टरकी स्थापना के लिये एक भूखण्ड आवंटित किया है।यह आवंटन इंन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की उत्कृष्टता के लिये एक महत्वपूर्ण कदम है। इंन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड बुनियादी ढांचे के विस्तार की प्रक्रिया में यह अग्रणी कदम है। कम्पनी की सभी गतिविधियों एवं कार्यो में गुणवत्ता प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये इस सेन्टर को उत्कृष्टता केन्द्रके रूप में विकसित करेगा और कम्पनी की मौजूदा और भविष्य की जनशक्ति और सम्बन्धित विभिन्न हित धारकों को भी विकसित करेगा। उक्त परियोजना 2 वर्ष में स्थापित कर ली जायेगी। जिसमें इंन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड लगभग रू0 100.00 करोड का निवेश किया जायेगा।
ग्रेटर नौएडा स्थित उक्त प्रशिक्षण केन्द्र में इंन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के सम्बन्धित को गैस के क्षेत्र में हो रहे नवीन प्रयोगो एवं तकनीक के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये निपुण किया जायेगा। इसके साथ ही इंन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ;प्ळस्द्ध द्वारा गैस क्षेत्र में कार्यरत अन्य Technical Staff को भी प्रशिक्षण की सुविधायें मुहैया करायी जायेगी। यह समग्र राष्ट्रीय कौशल विकास में योगदान देगा।
इंन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के द्वारा ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण से 10 नये LNG/CNG Stations हेतु भूमि उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध भी किया गया है।