ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा Fuel Station योजना आगामी सप्ताह में

ग्रेटर नौएडा क्षेत्र में ऐसे Fuel Station की आवश्यकता है, जिसमें CNG/Electric Vehicle Charging की व्यवस्था हो । वर्तमान में प्रदूषण की समस्याओं से निपटने लिये प्राधिकरण स्तर पर गैर प्रदूषण कारी ईधन को बढावा दिये जाने के उद्देश्य से ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा Fuel (Petrol/Diesel/CNG/Electric Vehicle Charging) Station Plots (Including Space for Retail Outlets and ATMs) की योजना आगामी सप्ताह में लायी जानी प्रस्तावित है।प्राधिकरण द्वारा उपरोक्त योजना में Fuel Station Plots  E-auction माध्यम से पहली बार किया जायेगा। आवंटन प्रक्रिया में निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं समय बद्धता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। Fuel Station Plots  योजना online/Continuous basis from month to month basis  पर लायी जायेगी।


ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा पहली बार Fuel (Petrol/Diesel/CNG/Electric Vehicle Charging) Station Plots (Including Space for Retail Outlets and ATMs)E-auction के माध्यम से लायीजा रही है।उक्त योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 4 Fuel Station Plots सम्मिलित किये जा रहे है, जो कि ग्रेटर नौएडा के विभिन्न सेक्टरों जैसे-सेक्टर-12, सेक्टर-20(खुदना खुर्द), सेक्टर-टेकजोन-7 तथा ईटा-2 में क्षेत्रफल 2000 वर्गमीटर के भूखण्ड आवंटित किये जायेंगे।वर्तमान में जिसका अरक्षित मूल्य रू0 46,190/-है।