एके ए आर ड्रीम डांस एकेडमी का उद्घाटन

नोएडा ( भारत भूषण): प्रतिभाशाली बच्चों को नृत्य सिखाने के लिए सेक्टर 31 निठारी गांव में युवाओं द्वारा एके ए आर ड्रीम डांस एकेडमी खोली गई जिसका उद्घाटन सपा के जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे द्वारा  किया गया। गणेश वंदना से कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ । गणेश वंदना में डांस ग्रुप द्वारा किये गए नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद डांस एकेडमी के बच्चों ने कई फिल्मी गानों पर जमकर नृत्य किया।कुनाल, पिंटू प्रजापति एवं सुधीर द्वारा एकेडमी के गठन में सहयोग किया गया वहीं रोकी सर इन बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे ।



 इस अवसर पर बोलते हुए जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि डांस एकेडमी का उद्देश्य ऐसे बच्चों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है जिनके पास प्रतिभा तो है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते हैं। युवाओं का यह प्रयास और उनका जज्बा काबिले तारीफ है। इस नेक कार्य में हम सभी मिलकर सहयोग कर इन युवाओं के हौसलों को आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर अर्जुन प्रजापति, बबलू चौहान, अमित अवाना, अविनाश सिंह, नरदीप , आकाश सरकार, आकाश , राज, ममता, काजल, राधे, नयन, अमित, अनन्या गौतम, तानिया गौतम, बवीता काजल राय सहित तमाम गणमान्य लोग एवं बच्चे मौजूद रहे।