एक जनपद एक उत्पाद योजना वर्ष 2019-20 तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

 गौतम बुद्ध नगर :उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र गौतमबुद्धनगर के द्वारा एक जनपद एक उत्पाद योजना वर्ष 2019-20 तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2019-20 तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2019-20 के तहत ऋण के लिए आवेदित अभ्यर्थियों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि उक्त योजना के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 20 फरवरी 2020 को प्रातः 11:00 बजे से मुख्य विकास अधिकारी, गौतमबुद्धनगर के विकास भवन सभाकक्ष सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा। इस साक्षात्कार में समस्त अभ्यर्थी उक्त दिनांक समय एवं स्थान पर अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।