उत्तर-पूर्व दिल्ली :- मुस्तफाबाद हिंसा में घायल कई लोगों का यहां के अल हिंद अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंगलवार देर रात सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों के एक दल ने दिल्ली हाईकोर्ट से दखल की अपील की। सुनवाई जस्टिस मुरलीधर के घर पर हुई। सुनवाई करने वाले जजों में जस्टिस एजे भंभानी भी शामिल थे। जजों ने पुलिस को आदेश दिया कि सुरक्षा के बीच घायलों को अल हिंद अस्पताल से जीटीबी या किसी अन्य हॉस्पिटल शिफ्ट किया जाए। दूसरी तरफ एनएसए अजीत डोभाल ने देर रात हिंसा प्रभावित सीलमपुर इलाके का दौरा किया। उनके साथ दिल्ली के नए स्पेशल सीपी एसएनश्रीवास्तव भी मौजूद थे।
एक फोरम ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपील में कहा कि मुस्तफाबाद हिंसा में घायल हुए लोगों का उचित इलाज वहां के अल हिंद अस्पताल में संभव नहीं है। लिहाजा मरीजों और डॉक्टरों को पुलिस सुरक्षा में जीटीबी या किसी अन्य अस्पताल में भेजा जाए। याचिका में कहा गया था कि अल हिंद अस्पताल में न तो पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं हैं और न ही वहां एंबुलेंस की व्यवस्था है। इसके बाद हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस को संबंधित आदेश जारी किए। होम मिनिस्टर अमित शाह ने बुधवार सुबह शाहदरा हिंसा में घायल डीसीपी अमित शर्मा के परिवार से फोन पर बातचीत की। शाह ने शर्मा की सेहत के बारे में उनके परिजनों से जानकारी ली। सुनवाई मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 12.30 बजे हुई। जस्टिस मुरलीधर को फोन पर एक वकील ने मुस्तफाबाद में हुई हिंसा और वहां के अल हिंद अस्पताल में भर्ती घायलों के उपचार की जानकारी दी। इस वकील ने गुहार लगाई की घायलों का इलाज जीटीबी या किसी बड़े सरकारी अस्पताल में कराया जाए। बेंच ने अल हिंद अस्पताल के डॉक्टर अनवर से भी फोन पर बातचीत की। इसके बाद बेंच ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि कड़ी सुरक्षा में घायलों को जीटीबी या एलएनजेपी हॉस्पिटल ले जाया जाए। बुधवार दोपहर 2.15 बजे बेंच फिर मामले की सुनवाई करेगी।
अजीत डोभाल ने सीलमपुर इलाके में मौजूदा हालात के बारे में पुलिस से जानकारी हासिल की पुलिस अधिकारियों के साथ इस मुलाकात में डोभाल ने हालात का जायजा लिया बैठक में उनके साथ पुलिस कमिश्नर संयुक्त सीपी डीसीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे
गाड़ी से क्षेत्र का दौरा कियाडोभाल रात करीब साढ़े 11 बजे सीलमपुर डीसीपी ऑफिस पहुंचे और साढ़े 12 बजे तक बैठक के बाद करीब 8 किलोमीटर का सफर करते हुए तनावपूर्ण इलाकों में गए
कमिश्नर के साथ बैठक करने के बाद अजीत डोभाल सीलमपुर से निकल गए वह भजनपुरा यमुना विहार और मौजपुर समेत कई इलाकों में भी गए उन्होंने गाड़ी में बैठकर इन इलाकों का दौरा कियाण् हालांकि जिधर से काफिला गुजरता उधर से शोर उठता फिर खत्म हो जाता एनएसए डोभाल ने सीलमपुर डीसीपी ऑफिस में पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ज्वाइंट सीपी स्पेशल सीपी और इलाके के डीसीपी के साथ बैठक की
प्रभावित इलाकों में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के साथ.साथ सीमा सशस्त्र बल एसएसबी और भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी के जवान भी तैनात किए हैं रैपिड एक्शन फोर्स आरएएफ के भी जवान हर घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं