नोएडा ( भारत भूषण ) नोएडा थाना 49 पुलिस द्वारा नोएडा, गाजियाबाद व अन्य क्षेत्रो में चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य सतीश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौ0 कायस्तान थाना बिलासपुर जिला रामपुर को चोरी की एक हुण्डई कार वरना व एक कार विटारा ब्रेजा सहित गिरफ्तार किया गया है।
निवासी मौ0 कायस्तान थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 144/20 धारा 413/414/482 भा.द.वि. थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुधनगर।
2. मु0अ0सं0 1182/19 धारा 413/414/482 भा.द.वि. थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुधनगर।
बरामदगी का विवरण
एक कार हुण्डई वरना व एक कार विटारा ब्रेजा चोरी की बरामद होनाा