गौतमबुद्धनगर :(फेस वार्ता) : महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत जनपद स्तर पर गठित महिला शक्ति केंद्र की कार्मिकों द्वारा जनपद के न्यूनतम लिंगानुपात वाले ग्राम पंचायतों में "किशोरी क्लब" का गठन कर बालिका शिक्षा व स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है।
क्लब की बालिकाओं द्वारा बालिका शिक्षा के प्रसार के लिए और अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत खेल और संगीत सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है। ग्राम चीती, मंगरोली, छपरौली में पूर्व गठित समिति (क्लब) को विभिन्न सामग्री वितरित की गई तथा ग्राम इनायतपुर में "किशोरी क्लब" का गठन किया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित आंगनवाड़ी ,स्कूल अध्यापक और ग्रामसभा के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।