गौतमबुद्धनगर : जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विगत दिवस दिनांक 16-02-2020 की शाम आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह सर्किल 7 एवं बादलपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने रोड चेकिंग के दौरान NTPC मोड़, जी टी रोड़ दादरी फ्लाई ओवर के पास से एक टाटा 407 वाहन संख्या अस्थाई पंजीकरण नंबर HR 37TMP 2019 /3903 से स्क्रैप कपड़ो के बंडल के नींचे छुपा के रखी 125 पेटी बिना QR एवं barcode के मिस इंडिया देसी शराब कुल 5625 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गयी। अभियुक्त राकेश पुत्र नफे सिंह निवासी रोहतक हरियाणा को वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामद वाहन माल, अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा60/ 63/72 औऱ IPC की धारा 420 के तहत थाना बादलपुर में FIR दर्ज कराई गई। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।