25000 रु0 का इनामी शातिर लुटेरा मुठभेड में गिरफ्तारः

ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर पर पूर्व में कायमी मु0अ0सं0 122/2020 धारा 394,411व 1784/19 धारा 379, 411 भादवि में वांछित अभि0 दीपक पुत्र भगतसिंह निवासी ग्राम नंगला रुमी थाना खुर्जा नगर जिला बुलन्दशहर को लूटे गये 2500 रुपये व चोरी की मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया था। अभि0 दीपक ने पूछताछ मे बताया कि दिनांक 04.02.2020 को मैट्रो स्टेशन 145 के सामने नोएडा एक्सप्रेसवे पर जिस ट्रक ड्राइवर व उसके हैल्पर के साथ मारपीट करके पैसे मोबाइल व बैट्रा लूटा था। उसमे से लूटा गया मोबाईल उसने ग्राम जुनपत के पास सर्विस रोड पर फेक दिया था। इस पर लूटे गये मोबाईल की बरामदगी हेतु पुलिस बल अभियुक्त दीपक को लेकर जुनपत ग्राम के पास सर्विस रोड पर पहुँचा जहाँ अभियुक्त ने अपनी निशांदेही पर लूटा गया मोबाईल कीपैड जियो का बरामद करवाया जैसे ही पुलिस फोर्स अभियुक्त को लेकर वापस आ रहे थे कि तभी अभियुक्त दीपक ने दुस्साहस करते हुए उ0नि0 रवेन्द्र गौतम का सरकारी पिस्टल छीन लिया तथा भागने का प्रयत्न करते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायर किया जिसमें गोली अभियुक्त दीपक की दाहिनी टाँग पर लगी। जिससे अभियुक्त दीपक घायल होकर वही गिर पड़ा अभि0 को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल निठारी भिजवाया गया। अभि0 एक अत्यन्त शातिर किस्म का अपराधी है। जिस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित है। जिससे पूछताछ में अभी और भी बडे खुलासे की उम्मीद है। जिस पर अन्य थाने से भी कई मुकदमे है।


गिरफ्तार अभियुक्तः
1. दीपक पुत्र भगत सिंह ग्राम नंगला रुमी थाना खुर्जा नगर जिला बुलन्दशहर 
बरामदगी
1. लूटा गया मोबाइल संबंधित मु0अ0सं0 122/2020 धारा 394,411 भादवि
2. घटना में प्रयुक्त सरकारी पिस्टल संबंधित मु0अ0सं0 182/2020 धारा 307 भादवि
3. एक मोटर साईकिल चोरी की संबंधित मु0अ0सं0 1784/19 धारा 379,411 भादवि
4. 2500 रु0 नकद संबंधित मु0अ0सं0 122/2020 धारा 394,411 भादवि
आपराधिक इतिहासः 
1. मु0अ0सं0 1784/19 धारा 379,411 भादवि थाना सूरजपुर 
2. मु0अ0सं0 122/2020 धारा 394,411 भादवि थाना सूरजपुर
3. मु0अ0,सं0 182/2020 धारा 307भादवि थाना सूरजपुर
4. मु0अ0सं0 680/16 धारा 411,414 भादवी थाना साहिबाबाद गाजियाबाद
5. मु0अ0सं 617/16 धारा 379,411 भादवि थाना साहिबाबाद गाजियाबाद
6. मु0अ0सं0 32/18 धारा 4/25 ए0एक्ट थाना जेवर गौ0बु0नगर
7. मु0अ0सं0 526/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दादरी गौ0बु0नगर
8. मु0अ0सं0 676/16 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना साहिबाबाद गाजियाबाद 
9. मु0अ0सं0 54/2020 धारा 379, 411 भादवि थाना दनकौर गौ0बु0नगर