गौतम बुद्ध नगर आगामी 17 फरवरी से क्षय रोग मरीजों की खोज के लिए संचालित किया जाएगा अभियान उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जनपद में क्षय रोग के रोगियों की पहचान करने एवं उनका इलाज संभव कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आगामी 17 फरवरी से अभियान संचालित करेंगे। इस अभियान का अधिक से अधिक जनसामान्य को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं।
17 फरवरी से क्षय रोग मरीजों की खोज के लिए संचालित किया जाएगा अभियान