जनपद के स्टांप राजस्व वसूली में तेजी लाने के उद्देश्य से प्रमुख सचिव बीना कुमारी के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में की गई बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

 गौतमबुद्धनगर   जनपद गौतम बुध नगर में स्टांप राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन की प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग बीना कुमारी के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा 26000 फ्लैट एवं ग्रेटर नोएडा में 10883 फ्लैट का सी. सी. जारी किया गया है परंतु संबंधित वायर्स के द्वारा अभी तक रजिस्ट्री नहीं कराई गई है जिसके कारण सरकार को 753 करोड़ का स्टाम्प राजस्व नहीं मिल पा रहा है।



इस संबंध में उन्होंने दोनों प्राधिकरणों के अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए तत्काल सभी वायर्स से रजिस्ट्री कराने के उद्देश्य से शिविर लगाकर इस कार्य को तेजी के साथ करने के निर्देश दिए हैं ताकि सरकार को 753 करोड़ का स्टांप राजस्व प्राप्त हो सके। प्रमुख सचिव ने कहा कि स्टांप राजस्व बढ़ाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के द्वारा जनपद में शासन की मंशा के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद गौतम बुध नगर में अधिक से अधिक राजस्व सरकार को प्राप्त हो सके। इस अवसर पर महानिरीक्षक निबंधन मिनिस्ती, स्टांप एवं निबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कृष्ण कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय एवं प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।