ग्रेटर नौएडा (भारत भूषण शर्मा ): ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण हर वर्ष अपने स्थापना दिवस को एक समारोह के रूप में मनाता आ रहा है। इस वर्ष भी ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण अपना स्थापना दिवस 29वें स्थापना दिवस दिनांक 28 जनवरी, 2020 को मनायेगा ।
इस अवसर को यादगार बनाने के लिये प्राधिकरण द्वारा विशेष प्रयास आरम्भ कर दिये गये हैं। ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा सभी वर्गो की सहभागिता सुनिश्चित करते हुये इस बार अपने स्थापना दिवस को भव्य स्तर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाने की तैयारी कर रहा है।उक्त के क्रम में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 29वेंस्थापना दिवस के अवसर पर दैनिक कार्यक्रमों की श्रृखला में दिनांक 19-01-2020 कोे आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम/ इवेन्ट्स का विवरण निम्नवत हैः-
दिनांक 19.01.2020
इवेन्ट- ग्रेटर नोएडा मिनी मैराथन
समय- प्रातः 8.30 बजे से 1.00 बजे तक।
रूट- सिटी पार्क से चल कर रेयान स्कूल रोटरी, ईटा एवं के0पी0-4, डेल्टा-1 रोटरी, विप्रो रोटरी से वापस सिटी पार्क ।
Registration are open at :www.thegnoidamarathon.com
ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा बेनेट विश्वविद्यालय के सहयोग से दिनांक १९ जनवरी २०२० को मिनी मैराथन का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमे ओपन केटेगरी में १० किलोमीटर तथा सीनियर सिटीजन के लिए २ किलोमीटर की रेस का आयोजन कराया जायेगा,इस तरह का आयोजन प्राधिकरण द्वारा पहली बार किया जा रहा है, वर्ष २०१९ के IRONMAN विकास कुमार द्वारा ग्रेटर नौएडा में आयोजित होने वाली मिनी मैराथन में मुंबई से आकर ग्रेटर नौएडा के साथ जुड़ने की सहमति तथा अपनी उपलब्धता हेतु अवगत कराया गया है। ओपन केटेगरी में पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करता को सर्टिफिकेट के साथ प्राइज दिया जायेगा । इसके अतिरिक्त अन्य प्रतिभागियो को प्रतिभाग करने का सर्टिफिकेट दिया जायेगा । प्राधिकरण द्वारा इसके लिए टाइम चिप टीशर्ट पर बिब नंबर के साथ लगाई जाएगी, जिसमे प्रतिभागी द्वारा कितना समय रेस को पूरा करने में लिया गया यह पता चल सकेगा । उक्त मैराथन के प्रत्येक एनर्जी स्टेशन पर सभी प्रतिभागियो का उत्साह बढ़ाने हेतुढोल तथा म्यूजिक का प्रबंध किया जायेगा तथा लोग अपनी अपनी फोटो खींच के सोशल मीडिया में डाल सके इसके लिए सेल्फी कॉर्नर भी बनाया जायेगा ।