यामाहा के विश्व स्तरीय तकनीशियन को चुनने में इस साल यामाहा के लाइफटाइम क्वालिटी केयर के एलान का दिखेगा असर 

ग्रेटर नॉएडा (फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा ) :- सूरजपुर तकनीशियनों, स्पेयर पाट्र्स मैनेजरों एवं सर्विस एडवाइजर्स की कुशलता को और निखारने के लिए इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड (आईवाईएम) ने आज अपने सूरजपुर स्थित प्लांट में नेशनल टेक्नीशियन ग्राप्री (एनटीजीपी) 2019 और नेशनल पाट्र्स मैनेजर ग्रा प्री (एनपीजीपी) का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का लक्ष्य ट्रबल शूटिंग एवं कस्टमर सपोर्ट के क्षेत्र में गहरी समझ के साथ कुशल तकनीशियनों को तैयार करना है।क्टूबर 2019 में कंपनी की तरफ से वन-स्टाॅप साॅल्यूशन प्रदान करने के लिए शुरू किए गए यामाहा लाइफटाइम क्वालिटी
केयर के एलान को आधार बनाते हुए ही यामाहा ने इस साल एनटीजीपी के 10वें संस्करण की रणनीति तैयार की है। इसमें
तकनीशियन की श्रेणी में देशभर से 2522 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसी के साथ एक अन्य श्रेणी 'सर्विस एडवाइजर' में इस



बार देशभर से 1289 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।



यामाहा के ग्राहकों को कंडो (एक्साइटमेंट एवं संतुष्टि देने) के लक्ष्य के साथ डीलरशिप के स्तर पर भूमिकाओं को मजबूत बनाने के उद्देश्य से 2017 में एनटीजीपी में 'सर्विस एडवाइजर' के नाम से नईश्र ेणी जोड़ी गई थी।'स्पेयर पार्ट डिस्ट्रीब्यूशन एवं मैनेजमेंट', 'वेयरहाउस हैंडलिंग' के साथ-साथ पाट्र्स इंवेंटरी के प्रबंधन एवं ग्राहकों की जरूरतों कोसमझने की दिशा में प्रतिभागियों की कुशलता को परखने के लक्ष्य के साथ यामाहा ने 2017 से नेशनल पाट ्र्स मैनेजर ग्रां प्री(एनपीजीपी) प्रतियोगिता का आयोजन भी शुरू किया था। इस साल इस श्रेणी में कुल 499 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।ग्राहक सेवाओं को मजबूत करने के लक्ष्य के साथ आयोजित अपनी तरह की इस अनूठी प्रतियोगिता में इस साल अलग-अलग
श्रेणियों में देशभर से कुल करीब 4000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान करने की यामाहा की
प्रतिबद्धता के अनुरूप एनटीजीपी को 'क्वालिटी रिपेयर', 'क्विक रिपेयर', 'किफायती रिपेयर' आदि जैसे क्षेत्रों में प्रतिभागियों कीकुशलता को जानने के लक्ष्य के साथ तैयार किया गया है। एक्यूरेसी को परखने के लिए प्रतिभागियों को ट्रबल शूटिंग, यामाहाडायग्नोस्टिक टूल वर्जन 3.0 (वाईडीटी वी3.0), रिपेयर, फाइनल इंस्पेक्शन, इंजन नाॅइस, व्हिकल रिसीविंग एवं स्पीड, एक्यूरेसी वक्वालिटी के साथ दोपहिया की डिलीवरी के मामले में जांचा गया। इन सभी मानको ं पर मिले कुल स्कोर के आधार पर विजेताओंको चुना जाता है।एनटीजीपी के विजेता तकनीशियन को 2020 में जापान में यामाहा मोटर कंपनी (वाईएमसी) द्वारा आयोजित कराए जा रहे वल्र्डटेक्नीशियंस ग्रां प्री में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा।
इस मौके पर यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के स्ट्रेटजी एवं प्लानिंग सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रविंदर सिंह ने
कहा, “आज अपने सूरजपुर प्लांट में एनटीजीपी के एक और सफल आयोजन की यामाहा को खुशी है। दिल जीत लेन  वाले
उत्पाद और अनुभव ही यामाहा का अनूठापन हैं। और इस दिशा में लाइफटाइम क्वालिटी केयर के एलान के साथ कंपनी अपने
ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस साल एनटीजीपी और एनपीजीपी में पिछले साल से ज्यादा
तकनीशियनों ने हिस्सा लिया। ग्राहकों को बिना रुकावट आफ्टर सेल्स सर्विस के साथ आकर्षक उत्पाद मुहैया कराना यामाहा कासतत प्रयास रहा है। इस तरह के आयोजनों के जरिये हमने स्टाइलिश, एक्साइटिंग एवं स्पोर्टी अनुभव एवं विश्व स्तरीय सेवा देनेके अपने वादे को और मजबूत किया है।“नेशनल टेक्नीशियन ग्रां प्री (एनटीजीपी) का आयोजन भारत में पहली बार 2010 में किया गया था, जिसमें 350 तकनीशियनों नेभाग लिया था। यामाहा तब से हर साल इसका आयोजन कर रही है और लगातार इसमें प्रतिभागियों की संख्या बढ़ी है। 2011
में 650 तकनीशियन, 2012 में 850 तकनीशियन, 2013 में 726 तकनीशियन, 2014 में 932 तकनीशियन, 2015 में 1385
तकनीशियन, 2016 में 1877 तकनीशियन, 2017 में 2243 तकनीशियन और 2018 में 2493 तकनीशियन।