वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के थानों में माह के द्वितीय व चतुर्थ मंगलवार को वादी दिवस आयोजित किये

 ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण शर्मा): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के थानों में माह के द्वितीय व चतुर्थ मंगलवार को वादी दिवस आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गये हैं। जिसके अनुपालन में आज दिनांक 10.12.2019 को *थाना साइट 5* में *वादी दिवस* का आयोजन किया गया।जिसमें लूट, महिला संबंधी, शरीर संबंधी, एक्सीडेंट सम्बंधी तथा धोखाधड़ी से संबंधित अपराधो के 08 वादी/ आवेदक उपस्थित हुए। उनके प्रकरणों से सम्बन्धित



विवेचक/जाॅचकर्ता अधिकारियों को बुलाकर वादी के सामने उनके मामलों की गहन समीक्षा की गयी तथा उनके मामलों को त्वरित निस्तारण हेतु विवेचकों/ जाँचकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया।