उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता का जनपद में भ्रमण

 गौतमबुधनगर :  युवा व्यापारियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार कर रही है विशेष प्रयास अधिकारियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं में युवा व्यापारियों को आवश्यक सुविधा कराई जाएं उपलब्ध



उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता के द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान गौतम बुध विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल गेस्ट हाउस के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के द्वारा व्यापारियों के कल्यणार्थ विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसमें व्यापारियों के लिए विशेषकर पेंशन योजना सरकार द्वारा शुभारंभ की गई है। इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ जनपद के सभी व्यापारियों को उपलब्ध हो इसके लिए विभागीय अधिकारियों के द्वारा शत-प्रतिशत रूप से जनपद के व्यापारियों का पंजीकरण सुनिश्चित कराया जाए।



उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि सभी व्यापारियों का जीएसटी में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से अभियान चलाकर विभागीय अधिकारियों द्वारा सभी व्यापारियों को जीएसटी से जोड़ा जाए ताकि अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के माध्यम से प्रदेश के व्यापारियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजना शुभारंभ की गई है। संबंधित अधिकारियों के द्वारा सभी योजनाओं का अपने अपने स्तर पर अभियान चलाकर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि सभी व्यापारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें। उन्होंने अधिकारियों का इस अवसर पर आह्वान किया कि प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री की स्पष्ट मंशा है कि व्यापारी गण अपने कारोबार को शुभारंभ करते हुए स्वयं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आगे आएं। उन्होंने इस अवसर पर यह भी जानकारी दी कि युवा व्यापारियों को सरकार के द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत युवा व्यापारियों के द्वारा नए कार्य शुरू करने पर जो उद्योग लगाने पर उन्हें 5 साल तक ₹1 यूनिट प्रतिदर से छूट दी जाएगी वहीं दूसरी और 10 साल तक सरचार्ज भी युवा व्यापारियों के लिए माफ रहेगा ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक व्यापारी आगे बढ़ सकें। आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता के द्वारा विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कुछ सूचनाएं भी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है, जिन्हें अपर जिलाधिकारी के माध्यम से 2 दिन के भीतर उन्हें उपलब्ध करा दिया जाए ताकि विभिन्न प्रकरणों में प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली बोर्ड की मीटिंग में पॉलिसी का निर्धारण किया जा सके। बैठक से पूर्व उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता के द्वारा पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई ताकि जनपद के व्यापारी अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। बैठक में उप जिलाधिकारी न्यायिक दादरी नेत्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण, कार्यक्रम विभाग के अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद्र, बिक्री कर विभाग के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया गया।