जेवर जेवर क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए कोई भी राजकीय कन्या महाविद्यालय नही थी, जिसके अभाव में बच्चियां इंटर के बाद महाविद्यालय के दूर होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नही कर पाती थी, उसी को देखते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जनता से चुनाव में वायदा किया था कि ''विधायक बनने के बाद जेवर में बच्चियों के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय की स्थापना करायी जायेगी।'' चुनाव में किया गया वह वायदा दिनांक 07 दिसम्बर 2019 को जेवर में प्रथम राजकीय कन्या महाविद्यालय की स्थापना होने से पूरा होने जा रहा है, जिसका शिलान्यास उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मा0 दिनेश शर्मा जी करेंगे, जिसमें विशिष्ट अतिथि नागरिक उडडयन व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल नन्दी के अलावा राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर भवगती प्रसाद शर्मा व नवाब सिंह नागर, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर व जिलाध्यक्ष विजय भाटी भी शिरकत करेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार के पूर्व मंत्री व गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा करेंगे। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर के अलावा कार्यक्रम में आरपी सिंह, एसएन पांडे संयुक्त निदेशक, व श्रीमति अमृता सिंह डिप्टी डायरेक्टर, अल्पसंख्यक कल्याण एंव वक्फ बोर्ड भी मौजूद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जेवर में रखेंगे राजकीय कन्या महाविद्यालय की आधारशिला