नोएडा सरकार के द्वारा जन सामान्य के लिए जो स्वास्थ्य योजनाएं व्यापक स्तर पर संचालित की जा रही हैं उनका अपने अपने क्षेत्र में सभी चिकित्सा अधिकारी व्यापक रूप से विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें ताकि आम नागरिक सरकार द्वारा संचालित की जा रही सभी स्वास्थ्य योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि सभी को स्वास्थ्य उपलब्ध कराने में चिकित्सा अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः जनपद में सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सालय में सभी चिकित्सक शासन की मंशा के अनुरूप अपनी अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर तैनात रहकर जनसामान्य को सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से दवाइयों के लिए बजट की किसी भी स्तर पर कमी नहीं है। अतः संबंधित अधिकारियों द्वारा यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि जनपद में संचालित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हो ताकि सभी मरीजों को सरकारी चिकित्सालय में दवाई प्राप्त हो सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस संबंध में संवेदनशील होकर डिमांड के आधार पर सभी चिकित्सालय को समय पर दवाइयां उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाने तथा गर्भवती महिलाओं को बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण टीकाकरण अभियान सरकार के द्वारा निरंतर रूप से संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का सभी चिकित्सक अपने अपने क्षेत्र में व्यापक स्तर पर जनसामान्य को लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत समीक्षा करते हुए कहा कि चिकित्सकों के द्वारा अधिक से अधिक प्रयास किए जाएं इस योजना का लाभ सभी ग्रामीण जनता एवं अन्य को सरलता के साथ उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित की जा रही एंबुलेंस के संबंध में भी जनसामान्य तक व्यापक प्रचार-प्रसार करने की कार्रवाई करें ताकि आम नागरिक सभी प्रकार की एंबुलेंस का लाभ अर्जन कर सकें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि अपने सभी कार्यक्रमों के संबंध में वीडियो तैयार करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार करें वहीं दूसरी ओर जनपद में कैंप लगाकर स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ मरीजों को दवाइयां भी उपलब्ध कराने की कार्रवाई करें ताकि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का अधिकतम लाभ जनता तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत गरीब व्यक्तियों को सरकार के द्वारा ₹500000 तक का निशुल्क इलाज सुनिश्चित कराया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना का सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ मिले इसके संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी पात्र लाभार्थियों का तत्काल अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ढाका, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित तथा अन्य चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया गया।