स्नातक/ शिक्षक मतदाता 26 दिसंबर के बीच अपने अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची में अपने नामों का सत्यापन कर सकते हैं

गौतमबुधनगर 18 दिसंबर 2019अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुध नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का आलेख्य  प्रकाशन संबंधित मतदान केंद्रों पर करा दिया गया है। अतः समस्त स्नातक/ शिक्षक मतदाता 10 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच अपने अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची में अपने नामों का सत्यापन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यदि किसी पात्र स्नातक व शिक्षक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से रह गया है तो वह क्रमशः प्रारूप 18 व 19 पर अपने आवेदन पत्र दिनांक 10 दिसंबर से 26 दिसंबर के मध्य किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संबंधित मतदान केंद्रों पर नियुक्त पदाभिहित/अतिरिक्त पदाभिहित अधिकारियों के पास जमा करा सकते हैं।