नोएडा: ABC टावर , सेक्टर 168, नोएडा, थाना एक्सप्रेसवे में स्थित इमपरफैक्टो रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस शराब परोसे जाने की मुखबिर की सूचना पर एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम नोएडा के निर्देशन पर उपनिरीक्षक श्री मितेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज ,सेक्टर168, थाना एक्सप्रेसवे आरक्षी 101 डिगेंद्र सिंह , आरक्षी 610 मनवीर सिंह तथा आबकारी निरीक्षक श्री बलराम सिंह, क्षेत्र 3 , गौतमबुद्ध नगर आबकारी आरक्षी अभिषेक त्यागी , आबकारी आरक्षी शशिराव के साथ ABC टावर सेक्टर 135 में स्थित इमपरफेकटो रेस्टोरेंट पर छापा मारा गया।
छापे के दौरान इमपरफेकटो रेस्टोरेंट का मैनेजर विक्रांत पुत्र चंद्रहास निवासी मकान नंबर 28, ब्लॉक 3, थर्ड फ्लोर , नेहरू नगर, नई दिल्ली व उसका सहायक अनुज कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी गढ़ी सैदरा, सेक्टर 142, नोएडा काउंटर पर शराब परोसते हुए मिले ।
इन दोनों से शराब परोसने का लाइसेंस मांगा गया तो दोनों शराब परोसने का लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहे । छापे के दौरान इंपरफैक्टो रेस्टोरेंट में भारी मात्रा में बिना लाइसेंस की अवैध शराब बरामद हुई। इस बरामदगी के संबंध में थाना एक्सप्रेस वे पर मुकदमा अपराध संख्या 403 धारा 63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत हुआ। *अवैध बार संचालन में गिरफ्तार अभियुक्त*1 विक्रांत पुत्र चंद्रहास निवासी मकान नंबर 28 , ब्लॉक 3, थर्ड फ्लोर, नेहरू नगर, नई दिल्ली।2 अनुज कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी गढ़ी सैदरा , सेक्टर 142, नोएडा जिला गौतम बुध नगर।
*छापे के दौरान अभियुक्त गण से बरामद शराब का विवरण*
*विभिन्न ब्रांड्स की बीयर श्रेणी की बरामद शराब*
हरिकेन बीयर 27 केन
कैरोन बीयर 29 केन
ट्यूबर बीयर 25 केन
ट्यूबर बीयर 6 बोतल
किंगफिशर बीयर 49 केन
किंगफिशर बीयर 7 बोतल
बडबाइज़र बीयर 14 केन
बडबाइजर बीयर 4 बोतल
इस्त्ट्रेला बीयर 21 केन
ब्रीज़र बीयर 24 केन
वीट बीयर 27 केन
*कुल बरामद बीयर श्रेणी की शराब लगभग 117 लीटर*
*अंग्रेजी श्रेणी की बरामद शराब*
ब्लैक डॉग 10 बोतल
एक्सलूट वोदका 4 बोतल
टीचर 2 बोतल
मैजिक मूवमेन्ट 3 बोतल
जौकब क्रेक रोड वाइन 2 बोतल
सुला रोड वाइन 2 बोतल
सिमरन ऑफ 5 बोतल
सीवाज़ रीगल 1 बोतल
रॉयल चेलेन्ज 1 बोतल
ब्लैक लेबल 3 बोतल
वैलिएस 1 बोतल
(सभी अंग्रेजी शराब की बोतलें 750 ml *कुछ खुली कुछ सीलबन्द*)
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1 उपनिरीक्षक श्री मितेंद्र सिंह
2 आरक्षी डिगेंद्र सिंह
3 आरक्षी मनवीर सिंह
समस्त थाना एक्सप्रेसवे , जनपद गौतमनगर
4 आबकारी निरीक्षक श्री बलराम सिंह
5 आरक्षी अभिषेक त्यागी
6 आरक्षी शशि राव
आबकारी विभाग, जनपद गौतम बुध्द नगर