सेक्टर 12 स्थित सरस्वती शिशु मंदिर हॉल में "मातृ हस्तेन  भोजनम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 नोएडा (बी पी सूर्यवंशी)  विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित 'मातृ हस्तेन भोजनम' कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर हाल सेक्टर 12 में आज  किया गया। विद्यालय के  विशाल हाल में नर्सरी व के. जी के छोटे-छोटे  बच्चे 8-10 बच्चों के ग्रुप बना बना कर बैठा रखे थे । बच्चों के अभिभावक बच्चों की पसंद के गरमागरम पकवान बनाकर पैक कर, तथा उन्हें परोसने का भी इंतजाम कर, कार्यक्रम के शुरू होने के इंतजार में काफी पहले से आकर बैठे थे। सही समय पर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि अंजना भागी (एडिटर संवाद, ॐ विश्रांति न्यूज़ पेपर) ने अपने सम्बोधन में आज के समय में अपनी सुरक्षा तथा बचाव कैसे करें के उपाय बच्चों को समझाये। अभिभावक साथ थे इस लिए 'गुड टच और बैड टच' पर विशेष ज़ोर देते हुऐ।



अभिभावकों को उनके दायित्वों का बोध, तथा सामाजिक बुराइयों पर ध्यान दिलाया। प्रधानाचार्य श्री प्रकाश वीर जी ने अपने सम्बोधन में अभिभावकों से आग्रह किया की वे समय निकाल अधिक से अधिक समय अपने बच्चों के साथ बिताएँ। उन्हें अधिक सुने, बच्चे के कुछ कहने से पहले ही उन्हें अपने अनुभव न सुनाये, उनकी अधिक सुन उनके अच्छे मित्र बने। उसके बाद किसी भी अभिभावक को कुछ कहना है के विशेष आग्रह  के साथ ही भोजन की शुरुआत हुई। सभी अभिभावक अपने बच्चे की भूख से कहीं अधिक भोजन लाये थे। क्योंकि भोजन आज उनके दोस्तों की मम्मी भी खिला रही थीं। विभिन्न माताओं के प्यार से विभिन्न तड़कों के भोजन की खुशबू, सभी और से मनुहार, हाल में हल्का संगीत तथा उसकी सज्जा बच्चे खिलखिलाते हुए भोजन कर रहे थे। अभिभावक भी एक दूसरे से मेलजोल बढ़ा रहे थे। मेलजोल, शिक्षा तथा संस्कारों का अजब मेलजोल स्कूल के हाल में फैला था । बच्चे छक चुके थे, मनुहार जारी था। तब शिशु वाटिका प्रमुख ममता कपूर के आभार के साथ ये तंद्रा टूटी। इन्दु गुप्ता का संचालन तथा ज्योत्सना, अंजलि ,अनीता, दीपिका, भावना, रेखा, तनुजा, पुजा, सुधा जी का सहयोग देख आमंत्रित डॉ. शोभा भारद्वाज, नीलम भागी, चकोर गुप्ता, तापसी गदगद थे। तथा अभिभावक भी उतने ही प्रसन्न, लगभग सभी पिताओं ने कार्यक्रम की वीडियोग्राफी की थी। प्रधानाचार्य प्रकाश वीर  के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।